बेहट में मामूली विवाद पर सिरफिरों ने बुजुर्ग पति-पत्नि पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, आरोपी गिरफ्तार।

बेहट में मामूली विवाद पर सिरफिरों ने बुजुर्ग पति-पत्नि पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, आरोपी गिरफ्तार।
सहारनपुर(बेहट): बाइक में तेल डलवाने को लेकर हुए मामूली विवाद में दो सरफिरों ने बुज़ुर्ग दंपति पर पैट्रोल डाल कर आग लगा दी। इससे पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस गए, चीखपुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने दंपति को बचाया और आरोपी युवकों को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग में झुलसे पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित दंपति की पुत्री ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

उधर, मेडिकल को बेहट सीएचसी पहुंचे एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो यमुना नहर में कूद गया। हालांकि बाद में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले में पुलिस ने पीड़ित दंपती की बेटी सलेलता की तहरीर पर आरोपी सावेज पुत्र दाऊद और दशमूद पुत्र राशिद निवासी गांव आलमपुर अमादपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना जिले के मिर्जापुर थानाक्षेत्र के गांव रायपुर गांव के मजरा मरोड़गढ़ की है, जहां राजेन्द्र(60) पुत्र बिशन व उसकी पत्नी कमलेश(55) ने अपने घर के सामने ही पान की दुकान खोल रखी है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण वे दुकान में बेचने के लिए एक-दो बोतल पेट्रोल भी रखते हैं। बुधवार शाम पास के गांव आलमपुर निवासी सावेज पुत्र दाऊद व हशमूद पुत्र राशिद उनकी दुकान पर पहुंचे और राजेंद्र से अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाया।
घटना बुधवार दोपहर करीब एक बजे की है। दोपहर के समय बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए दो युवक पहुंचे। युवकों ने आधा लीटर पेट्रोल डलवाया। आरोप है कि राजेंद्र ने पैसे मांगे तो देने में आनाकानी करने लगे। इसे लेकर बहस हो गई। शोर सुनकर राजेंद्र की पत्नी कमलेश भी आ गई। आरोप है कि युवकों ने पास में रखा पेट्रोल राजेंद्र और उसकी पत्नी के ऊपर फेंक कर आग लगा दी। इस दौरान उनकी बाइक में भी आग लग गई। आग की लपटों में जल रहे दंपती के चिल्लाने की आवाज सुनकर बस्ती के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने दोनों युवकों को पकड़ लिया। मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर 108 एम्बुलेंस और यूपी-112 पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया, भीड़ ने आरोपी युवकों की पिटाई कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश