ग्राम भनहेड़ा ख़ास के प्रधान डॉ० राव शारिक ने ग्राम पंचायत की विभिन्न समास्याओं को लेकर जिलाधिकारी से की मुलाक़ात।

ग्राम भनहेड़ा ख़ास के प्रधान डॉ० राव शारिक ने ग्राम पंचायत की विभिन्न समास्याओं को लेकर जिलाधिकारी से की मुलाक़ात।
सहारनपुर: देवबन्द तहसील के निकटवर्ती ग्राम भनहेड़ा ख़ास के प्रधान डॉ राव शारिक ने ग्राम में बेहतर विकास एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर मगंलवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की और ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए ग्राम पंचायत के विकास पर भी अपनी बात जिलाधिकारी के सामने रखी। इस दौरान जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ग्राम प्रधान डॉ राव शारिक को ग्राम पंचायत की सभी समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
इस संबंध ग्राम प्रधान डॉ राव शारिक ने बताया कि जो भी ग्राम पंचायत की समस्याएं है उन्हें विस्तारपूर्वक जिलाधिकारी को बताया गया जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए सभी समस्याओं को शीघ्र ही हल कराए जाने का आश्वासन दिया।उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से बहुत अच्छी और खुशगवार मुलाकात हुई है और गांव की समस्या और विकास को लेकर भी बातचीत हुई है।

रिपोर्ट-समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश