देवबंद; आठ साल पहले एके-47 के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक और नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है

देवबंद; आठ साल पहले एके-47 के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक और नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है।

देवबंद: आठ साल पहले फल विक्रेता की मौत के बाद हुए बवाल के दौरान तत्कालीन एसपी देहात के गनर से लूटी गई एके-47 के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक और नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले भी कई गिरफ्तारी हो चुकी हैं।

अप्रैल 2013 में मोहल्ला नेचलगढ़ निवासी फल विक्रेता अफजाल की मौत हो गई थी। आरोप था कि अतिक्रमण हटवाने के दौरान पुलिस का डंडा लगने से अफजाल की मौत हुई है। घटना से गुस्साए भारी संख्या में लोगों ने सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर जाम लगाते हुए जमकर हंगामा किया था।  कई वाहनों में आगजनी की गई थी। इस दौरान मौके पर पहुंचे तत्कालीन एसपी देहात के गनर से एके-47 लूट ली गई थी। बाद में इस मामले में दर्जनों लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। प्रदेश में भाजपा की सत्ता आने के बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी। रविवार को इसी मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने नगर के मोहल्ला किला से मुकदमे में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार किया। सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने मोहल्ला किला निवासी सरवर को गिरफ्तार किया है। बताया कि कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। अभी तक लूटी गई एके-47 बरामद नहीं हुई है।
 
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश