नई दिल्ली/अमरोहा: प्रसिद्ध समाज सेवी राजनेता और कारोबारी फ़िरोज़ कमाल अब्बासी को इंडियन अचीवर्स फोरम द्वारा प्रॉमिसिंग एम एस एम ई 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया है कॅरोना काल में उत्कर्ष समाज सेवा के लिए हासिल पुरुस्कार पर फिरोज़ कमाल अब्बासी ने बताया मेरी पूरी टीम के पिछले डेढ़ सालों के मेहनत का नतीजा है। लॉकडाउन में कोविड-19 के नियमों का पूरा ख्याल रखा गया बाजारों में कमी आने के बावजूद हमने उत्पादन को जारी रखा और अपने आर्डर को भेजने के तरीकों का पता लगाया।
रेणुका एक्सपोर्ट द्वारा किसी भी कर्मचारी को जॉब से कोविड-19 के समय हटाया नहीं गया और साथ ही हमने नए कर्मचारियों को जॉब पर रखा। हमने पुराने ग्राहकों के साथ-साथ नए ग्राहकों को भी अपने साथ जोड़ा और कोविड-19 के बाद हम कपड़े के बाजार में और मजबूती के साथ सामने आए।
देशभर में जब ऑक्सीजन की कमी होने पर रेणुका एक्सपर्ट द्वारा 350 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की निशुल्क व्यवस्था की गई। रेणुका एक्सपोर्ट द्वारा कोविड-19 के इन डेढ़ सालों में एक लाख से अधिक मास्क, 18500 लोगों को भोजन के पैकेट, 3000 से अधिक राशन की किट का वितरण गरीब जरूरतमंद लोगों को किया।
हमें विकास करना है, गरीबों की सहायता करनी है, एक टीम के रूप में काम करना है, सबको साथ लेकर चलना है।
रिपोर्ट-सालार ग़ाज़ी (अमरोहा)
0 Comments