उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिनों के लिए सभी स्कूल रहेंगे बंद, सीएम योगी ने दिया आदेश, जानिए क्या है वजह।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया आदेश, प्रदेश के सभी स्कूल कालेज 2 दिन तक बंद रहेगें, यूपी में 17, 18 को प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेगें, प्रदेश भऱ में बारिश के चलते लिया फैसला।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने सभी स्कूलों को अगले 2 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश किया है, शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, प्रदेश के 10 जिलों में रेड अलर्ट जबकि 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और अगले 3 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा और बिजली की चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में अगले 2 दिनों के लिए शुक्रवार और शनिवार की छुट्टी का ऐलान किया है। शुक्रवार और शनिवार की छुट्टी के बाद रविवार की साप्ताहिक सब्जी के चलते अब स्कूल सोमवार को ही खुलेंगे।
0 Comments