अदालत ने मौलाना कलीम सिद्दीक़ी को भेजा 10 दिन की पुलिस रिमांड पर, ATS कल करेगी रिमांड की करवाई शुरू।
लखनऊ: धर्मांतरण कराने और विदेशी फंडिंग के आरोप में यूपी ATS द्वारा गिरफ्तार किए गए मौलाना कलीम सिद्दीकी को कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अभियोजन पक्ष ने 12 दिन के रिमांड की मांग की थी लेकिन अदालत ने दस दिन की रिमांड मंजूर की। इस दौरान दोनों पक्षों के वकीलों के बीच जोरदार बहस हुई, जिस के बाद अदालत ने मौलाना कलीम सिद्दीक़ी की ATS द्वारा मांगी गई 12 दिन के बजाए दस दिन रिमांड मंजूर कर ली। 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड एटीएस (ATS) को मिल गई है।
एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे से रिमांड शुरू होगी। इस दौरान मौलाना कलीम सिद्दीकी को नई दिल्ली शाहीन बाग स्थित उनकी संस्था ग्लोबल पीस सेंटर ले जाया जाएगा, सेंटर की तलाशी ली जाएगी और वहां रखे कंप्यूटर, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व दस्तावेज जांच के लिए जब्त किए जाएंगे।
आईजी ने बताया कि मौलाना कलीम सिद्दीकी को दिल्ली के साथ ही मेरठ और मुजफ्फरनगर ले जाया जाएगा। मौलाना ग्लोबल पीस सेंटर के साथ ही जमीयत ए इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में कई मदरसे भी चलाता है। इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां। भी हो सकती हैं।
0 Comments