मेपल्स एकेडमी और सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन।

देवबंद: आज मेपल्स एकेडमी और सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में प्रेम और विश्वास का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया।
मेपल्स एकेडमी में विद्यार्थियों ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाते हुए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षाओं में बच्चों ने स्वयं राखी बनाकर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। छात्राओं ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुख, समृद्धि और दीर्घायु की कामना की, साथ ही सभी भाइयों से जीवनभर अपनी रक्षा का वचन भी लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. चित्रा जोशी ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि त्योहार हमारे जीवन में खुशियां और आपसी प्रेम का संदेश लेकर आते हैं। हमें नैतिक मूल्यों और सकारात्मक विचारों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से इन्हें मनाना चाहिए। इस अवसर पर उत्कर्ष वत्स, अंकुर राठी, नीलम सिंघल, अंजलि त्यागी, सिमी मखीजा, लवि त्यागी आदि उपस्थित रहे।
सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में भी रक्षाबंधन का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया। बच्चों ने प्रधानाचार्य रुपेश सैनी को राखी बांधी, जिस पर उन्होंने कहा कि त्यौहार हमें खुशियों के साथ मिल-जुलकर रहने और आपसी भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देते हैं।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश