झूठी लूट की कहानी रचने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए दो लाख रुपये और बाइक, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

देवबंद: गोपाली-नगला रोड पर 31 जुलाई की दोपहर कथित लूट की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी, लेकिन पुलिस की सघन जांच और पूछताछ में सामने आया कि यह पूरा मामला एक सोची-समझी साजिश थी। पैसे हड़पने की नीयत से युवक ने खुद ही झूठी लूट की कहानी गढ़ी थी, जिसे पुलिस ने चंद घंटों में ही बेनकाब कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना देवबंद क्षेत्र के गांव थीतकी निवासी हुसैन ने गोपाली चौकी क्षेत्र में 75,000 रुपये की लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी थी। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर और चौकी प्रभारी विपिन शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण सागर जैन ने स्वयं मौके का निरीक्षण किया और घटना का जल्द खुलासा करने के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम सहित तीन टीमों का गठन किया।
पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास के लोगों से पूछताछ की। जब सूचना देने वाले हुसैन की कहानी संदिग्ध लगी तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि कोई लूट नहीं हुई थी, बल्कि वह अपने किसी परिचित से 75,000 रुपये लेकर आया था और उन्हीं पैसों को हड़पने की नीयत से लूट की झूठी कहानी बनाई थी।
एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि आरोपी हुसैन से पुलिस ने दो लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। अब यह जांच की जा रही है कि उक्त धनराशि उसके पास कहां से आई। आरोपी के खिलाफ झूठी सूचना देने और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विपिन कुमार शर्मा, कांस्टेबल साजिद अली और कांस्टेबल गौरव कुमार शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन और एसपी ग्रामीण के पर्यवेक्षण में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटों में ही पूरे प्रकरण का पर्दाफाश कर दिया।

समीर चौधरी।


Post a Comment

0 Comments

देश