बेनिसन स्कूल में मैथ क्वीज़ कॉम्पटीशन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।

देवबंद: बेनिसन स्कूल में विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से मैथ क्वीज़ कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से आठ तक के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उच्च स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
इंदरपुर रोड स्थित बेनिसन स्कूल में आयोजित हुए क्वीज कॉम्पटीशन में कक्षा एक से ग्राीन हाउस से अलतमश, कक्षा दो के ब्लू हाउस से जुनेहरा, कक्षा तीन के ब्लू हाउस से फैजा, कक्षा चार के ग्रीन हाउस से आरुष, कक्षा पांच के ग्रीन हाउस से अबुजर, कक्षा छह के ग्रीन हाउस से अरहान, कक्षा सात के येलो हाउस से आयरा और कक्षा आठ के ग्रीन हाउस से हुसैन ने अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने कहा कि प्रतियोगिता वही लोग जीतते हैं जो इनमें भाग लेते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रबंधक शाइस्ता चौधरी व नदीम चौधरी ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश