पत्रकारों के मार्ग में असंख्य चुनौतियों के होते हुए भी उसका सजग रहना अति आवश्यक है। रोहिताश कुमार वर्मा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ने कहा कि शासन-प्रशासन महौले समाचार पत्रो पर दमनात्मक कार्यवाही करता है, फिर भी मझौले व छोटे समाचार पत्र अपने दम पर जिन्दा है, छोटे मंझोले समाचार पत्र दैनिक समाचार पत्रों की तरह बोडी चौड़ी दूरी पर अपने समाचार श्री पेज नही बदलते, छोटा, मंझोला समाज पत्र राष्ट्र स्तर का समाचार पत्र होता है जहां भी जाता है, हर जगह एक जैसे समाचार पत्र होता है,। देवबंद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा पत्रकार को मिशनरी स्वरूप समर्पण और निष्ठा के साथ काम करना चाहिए क्योंकि उसके हाथ में लेखनी तलवार और तोप से भी ज्यादा असरदार होती है।
रामपाल सिहं एडवोकेट ने कहा कि संविधान निर्माण के समय डा.भीमराव अम्बेडकर ने पत्रकारों को स्वंय नियंता बताते हुए ऐलान किया था कि इसके लिए कानून बनाने की जरूरत नहीं है। यह प्रबुद्ध एवं जिम्मेदार वर्ग है जो अपने लिए अपनी आचार संहिता स्वयं निर्धारित कर लेगे। वरिष्ठ लेखक कमल देवबंद ने कहा कि उन्हें शासन प्रशासन और जनता का सहयोग अपेक्षाकृत नहीं मिलता और दूसरे उसे आर्थिक संकट से निपटने के लिए दो चार होना पड़ता है। ऐसे में अच्छा काम करने वालों को समाज में सम्मान और प्रोत्साहित किये जाने आवश्यक है। देवबंद प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंघल ने कहा पत्रकारिता का मार्ग बढ़ा रपटीला और कंकरीला है इस पर सम्भल कर चलने की जरूरत है। नगर और बहार से आये पत्रकारी को भी सम्मानित किया गया जिसमें गोविंद राम शर्मा, अथर उस्मानी, मुमताज अहमद, संजय राठी, गम्पूर मलिक, नूर मौहम्मद, वरिष्ठ लेखक कमल देवबंदी, दिलशाद राणा, मूमित कुमार, मुशर्रफ उस्मानी, फिरोज खान, आबाद अली, नौशाद उस्मानी, फहीम उस्मानी, मोइन सिद्दिकी, जुहेब खान, अनुज स्वामी, अशोक स्रोता, जितेन्द्र मेहरा, वेद प्रकाश पांडे, मुकेश शर्मा, गुरजोत सेठी, साजिद खान, नीलम सैनी, सतीश आजाद ,आसिफ सागर, बलबीर सैनी, राजकुमार जाटव, अफजाल सिद्दीकी, इमरान शेख,दीन रजा, महताब आजाद, प्रशांत त्यागी, मंदीप शर्म, डा. शमीम देवबंदी आदि को सम्मानित किया। अतिथि के रूप मंचासीन अतिथियों को आयोजकों की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके ओमपाल चौधरी, प्रवीण कुमार, यशपाल सिहंह राजपाल जाटव, श्याम कुमार चौहान, डा. शिवकुमार, अजये बौद्ध, जय प्रकाश, राकेश कुमार, मतलूब, रेनूका एडवोकेट, आसुतोष बोकाडिया, अभिषेक कुमार आदि के अलावा नगर के समस्त पत्रकार उपस्थिति रहे। संयोजक ओमवीर सिंह व राजकुमार जाटव ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकूट करते हुए सफलता पर सभी को साधुवाद दिया।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments