देवबंद: बेनिसन स्कूल के विद्यार्थियों ने CBSE कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल छात्रों ने कठोर परिश्रम, अनुशासन और निरंतर प्रयास से विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर बेनिसन स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने बताया कि
विद्यालय का कुल परिणाम: 100% रहा।
कक्षा 10वीं में
प्रथम स्थान: असद राजिक़ – 89.4%
द्वितीय स्थान: देवांश – 87.2%
तृतीय स्थान: मो अनस – 86.2%
आफिया, आदित्य फैज़ आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया।
कक्षा 12वीं में।
प्रथम स्थान: मनल – 90.2%
द्वितीय स्थान: वंशिका – 86.4%
तृतीय स्थान: सूफिया – 83.6%
तथा स्नेहा, जनवी, बरीरा, प्रियांशी, सलोनी, माही इत्यादि ने अच्छा प्रदर्शन किया।
हम इस सफलता के लिए सभी छात्रों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हैं। यह सफलता शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और गुणवत्ता का प्रमाण है। बेनिसन स्कूल परिवार सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।
इस अवसर पर बेनिस्कूल स्कूल प्रबन्धक डॉ. शाइस्ता चौधरी व नदीम चौधरी ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया l
समीर चौधरी।
0 Comments