मासूम अलहान उस्मानी ने रखा पहला रोजा।

देवबंद: रमजान माह में बड़ों के साथ ही बच्चे भी रोजा रख रहे हैं। शुक्रवार को आठ साल के मासूम अलहान उस्मानी ने अपना पहला रोजा रखा और अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर दुआ मांगी।
मोहल्ला दीवान निवासी वरिष्ठ पत्रकार फहीम उस्मानी के पुत्र अलहान उस्मानी ने सवेरे उठकर परिवार के सदस्यों के साथ सहरी खाई और अपना पहला रोजा रखा। अलहान के रोजा रखने से परिवार के सभी लोग खुश हैं। इस अवसर पर अलहान के दादा और मदरसा जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह के उस्ताद मौलाना सलीम उस्मानी ने कहा कि रहमतों व बरकतों के खास महीने रमजान में मां-बाप को बच्चों के रोजों पर खास ध्यान देना चाहिए। क्योंकि बच्चों को शुरू से ही रोजा रखवाने की आदत डालनी चाहिए।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma