स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल का छात्राओं के लिए अलग सेक्शन बनाने का निर्णय, अभिभावकों ने किया स्वागत।

देवबंद: नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल ने छात्राओं की शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए लड़कियों के लिए अलग सेक्शन बनाने का निर्णय लिया है। स्कूल के इस कदम का अभिभावकों ने स्वागत किया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल चेयरमेन साद सिद्दीकी ने बताया कि स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने और छात्र-छात्राओं को बेहतर और नई तकनीक से शिक्षित करने के लिए जो भी जरूरी होता है वह कदम उठाता है। इसी के चलते आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्कूल ने कक्षा 6 से छात्राओं के लिए अलग विशेष सेक्शन बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल छात्र एवं छात्राओं की बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा, पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल के लिए हमेशा से ही आगे रहा है और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी की आने वाले वर्षों में बच्चियों के लिए एक डेडीकेटेड बिल्डिंग/फ्लोर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में हमेशा से छात्राओं को सुरक्षा के माहौल में शिक्षित किया जाता है और संस्था छात्राओं की शिक्षा के लिए हमेशा गंभीर रहती है। चेयरमैन साद फैज़ान सिद्दीकी ने कहा की में शिक्षा विशेष कर बेटियों की शिक्षा को लेकर संजीदा रहा हूँ तथा संभव अनकूल परिवेश की व्यवस्था करता रहुंगा। स्कूल के इस कदम की अभिभावकों ने प्रशंसा करते हुए स्वागत किया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma