देवबंद: नगर एवं देहात क्षेत्र में रमजान माह के तीसरे जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। अकीदतमंदों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर दुआएं मांगी। इसके उपरांत लोगों ने बाजारों में जाकर ईद के त्योहार के लिए खरीदारी की।
दारुल उलूम की प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया में, मरकजी जामा मस्जिद, दारुल उलूम वक्फ की अत्यबुल मस्जिद, मस्जिद खानकाह, कहूनी मस्जिद, छत्ता मस्जिद समेत नगर एवं देहात क्षेत्र की प्रमुख मस्जिदों में रमजान माह के तीसरे जुमा की नमाज अदा की गई। मस्जिद रशीदिया में दूर-दराज के इलाकों से लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। छत्ता मस्जिद में नमाज उपरांत जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बयान करते हुए अकीदतमंदों से रमजान माह में अधिक से अधिक कुरआन की तिलावत करने का आह्वान किया। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने मुल्क में अमनो अमान, आपसी सौहार्द, भाईचारे और फलस्तीन के लोगों के लिए दुआएं मांगी। सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख मस्जिदों और चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments