मौलाना हसीब सिद्दीकी मरहूम की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ो मरीजों की जांच करके दी गई फ्री दवाइयां।

देवबंद/नागल: मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के महाप्रबंधक मरहूम हसीब सिद्दीकी की पुण्यतिथि (9 जनवरी) के अवसर पर मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद की ओर से नागल ब्रांच में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टरो ने सैकड़ो मरीजों की फ्री जांच करके उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी। 
गुरुवार को नागल स्थित मुस्लिम फंड की ब्रांच में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुस्लिम फंड देवबंद के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सुहेल सिद्दीकी ने कहा कि गरीब जरूरतमंद मरीजों की सेवा करना नेक काम है। इस महंगाई के दौर में गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम फंड और उसके अधीन संस्थाएं जनता की सेवा करने में हमेशा आगे रहती हैं। उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक हसीब सिद्दीकी मरहूम की बरसी के अवसर पर यह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी उसी सेवा का हिस्सा है। ब्रांच मैनेजर साजिद हसन ने बताया कि संस्था की ओर से समय-समय पर लोगों की भलाई के लिए इस तरह के नेक काम किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि आज शिविर में डॉक्टर जावेद अली, डॉक्टर मोमिन, डॉक्टर शहादत और डॉक्टर शहरी परवीन ने मरीजों की शुगर, ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन आदि की फ्री जांच करके उन्हें मुफ्त दवाइयां दी, साथ ही नजला, खांसी, बुखार और मौसमी बीमारियों के मरीजों को भी फ्री दवाइयां और बचाव हेतु जरूरी मशवरे दिए गए। इस अवसर पर फैजी सिद्दीकी, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद इंतजार, इस्लाम प्रधान, मोहम्मद अयूब, हाफिज सलीम, मुबशिर, जमशेद, आमिर इस्लाम और शाहिद हसन आदि रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश