गुरू गोबिंद सिंह महाराज के जीवन से प्रेरणा लें युवा: परविंदर सिंह, गुरूद्वारा कमेटी ने किया एसीजेएम व बैंक मैनेजर का अभिनंदन।

देवबंद: एसीजेएम देवबंद सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह महाराज ने देश, धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए अपने पिता, परिवार व स्वयं को कुर्बान कर दिया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए एसीजेएम सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि हमारा इतिहास कुर्बानियों से भरा हुआ है। उन्होंने गुरू गोविंद सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश व धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। समारोह में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार व सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने संगत को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए प्रभातफेरियों व लंगर में सहयोग देने वाली संगत का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एसीजेएम परविंदर सिंह और सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के मैनेजर गौरव कुमार को गुरू महाराज की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा लंगर में सेवा देने वाले विवेक गुप्ता का भी पटका पहनाकर सम्मान किया गया। कीर्तन उपरांत गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। सचिन छाबड़ा, श्यामलाल भारती, बालेंद्र सिंह, अवनीश भारती, गुरविंदर सिंह छाबड़ा, बलदीप सिंह, सुमित सिंह उप्पल, अजय मदान, हरविंदर सिंह बेदी, चंद्रदीप सिंह, हर्ष भारती, प्रिंस कपूर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश