सूची में नाम जुड़वाने और कटवाने बूथों पर पहुंचे लोग, एसडीएम ने किया मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण।

देवबंद: भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को बूथों पर बीएलओ ने मतदाता सूची में नाम काटने व शामिल करने का कार्य किया। एसडीएम ने बूथों पर पहुंच बीएलओ की उपस्थिति चेक की। साथ ही पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शनिवार को राजकीय कन्या इंटर कालेज में बने बूथों पर नाम में व्याप्त त्रुटि को मतदाताओं ने दुरुस्त कराया। साथ ही मतदाता सूची में नाम चढ़ाने व कटवाने वालों की संख्या भी काफी रही। एसडीएम दीपक कुमार ने कन्या इंटर कालेज के बूथ 216 व 220 का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ उपस्थित पाए गए। एसडीएम ने बीएलओ को कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल कराए जाने के लिए फार्म-6, नाम कटवाने के लिए फार्म-7 और संशोधन कराने के लिए फार्म-8 का प्रयोग करें। बताया कि 28 नवबंर तक बूथों पर पहुंच मतदाता नामावलियों का निरीक्षण कर अपने नाम चढ़वा और उसमें संशोधन करा सकते हैं। आगे 10, 23 और 24 नवंबर को विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश