देवबंद: आरके पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं को विस्तार से करियर विकल्पों की जानकारी दी गई।
रुडक़ी क्वांटम यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की गई वर्कशाप में विश्वविद्यालय के एडमिशन इंचार्ज गौरव चौहान ने कक्षा नौ से 12 तक तक के छात्रों को करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीवन में लक्ष्य निर्धारण के साथ मेहनत करना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि करियर चयन से पूर्व कई बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है। जैसे वेतन, जॉब, सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि। इस दौरान गौरव चौहान ने विद्यार्थियों को करियर विकल्पों से संबंधित पुस्तिका भी दी। प्रधानाचार्य डा. नीरज लता शर्मा व उप प्रधानाचार्या मोनिका कपूर ने छात्रों को काउंसलिंग में बताए गए बिंदुओ को अपनाकर जीवन में कामयाबी हासिल करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments