अतिक्रमण के नाम पर की गई पालिका टीम की कारवाई से खुले आसमान तले सड़क पर आए खानाबदोशों के परिवार, बुजुर्ग की चाय की दुकान और छप्पर भी ढ़हा दिया।

देवबंद: रेलवे रोड पर सड़क किनारे रखा एक चाय का खोखा, इसके करीब बनी एक दुकान और पिछले काफी दिनों से रह रहे खानाबदोशों के आशियाने को पालिका ने अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दिया। लेकिन यह कार्रवाई किसके आदेश पर हुई। इसका पता ही नहीं है। एसडीएम ने जानकारी होने से इन्कार किया। जबकि पालिकाध्यक्ष प्रशासन के आदेश पर अतिक्रमण हटाने बता रहे हैं।
देवबंद नगर पालिकाकर्मियों ने बुधवार को अपने जेसीबीनुमा वाहन से रेलवे रोड पर बुजुर्ग चाय वाले इरफान का खोखा और उसी के पास छप्पर डालकर बनाई गई दुकान को ढ़हा दिया। इतना ही नहीं यहां पिछले काफी समय से रह रहे खानाबदोशों के आशियाने भी पालिकाकर्मियों ने उजाड़ दिया। जिसके चलते वह छोटे छोटे बच्चों को लेकर ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं। इस सब में हैरत की बात यह है कि कार्रवाई किसके आदेश पर हुई। इसकी जानकारी किसी को नहीं है। जब इस संबंध में एसडीएम दीपक कुमार से जानकारी ली तो उन्होंने इससे अनभिज्ञता जताई। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग से पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रशासन के आदेश थे, पालिकाकर्मी केवल अतिक्रमण हटवाने गए थे। वहीं, अतिक्रमण प्रभारी विकास चौधरी का कहना है कि चेयरमैन के आदेश पर पालिका के ईओ ने अतिक्रमण हटवाया है। अब सवाल यह उठता है कि जब इस कार्रवाई के लिए आदेश ही नहीं हुआ तो फिर गरीबों का रोजगार और खानाबदोशों के सिर से छत क्यों छिनी गई।

उधर, इरफान ने बताया कि जिस स्थान पर उसने चाय का खोखा रखा है। वह जगह राजकीय पॉट्री की है। जिसके अधिकारियों से उन्होंने अनुमति ली हुई है। वह कायदे कानून का पूरा ध्यान रखता है। न वहां भीड़ इकट्ठा होने देता और न ही वहां गंदगी फैलाता है। उसके बावजूद उसकी दुकान को तोड़ दिया गया। यह गरीबों के साथ अन्याय नहीं तो क्या है।

ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारेंगे खानाबदोश।
ठंड का मौसम आने के साथ ही जहां प्रशासन द्वारा बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरे तैयार किए जा रहे हैं। वहीं, बुधवार को पालिका ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकारी जमीन पर झोपड़ी डालकर रह रहे खानाबदोश परिवार से छत छीन ली है। इसी जगह खानाबदोशों के कई परिवार भी छप्पर डालकर पिछले काफी समय से रह रहे हैं। पालिकाकर्मियों ने उनका आशियाना भी उजाड़ दिया। जिसके चलते वह ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे आग जलाकर रात गुजारने को मजबूर हैं। बताया गया है कि पालिका की टीम ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के बुधवार को जेसीबीनुमा मशीन से इन परिवारों के आशियाने को अचानक जमींदोज कर दिया।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश