देवबंद: अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन की 5148वीं जयंती शनिवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उच्च अंक प्राप्त करने वाले समाज के बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित भी किया गया।
मंगलौर चौकी क्षेत्र स्थित एक सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ नोएडा के उद्योगपति आशुतोष सिंघल ने किया जबकि ध्वजारोहण जेई विवेक गुप्ता, दीप प्रज्वलित व्यवसायी नरेश गोयल व माल्यार्पण पंकज तायल ने किया। कार्यक्रम में बोलते हुए आशुतोष सिंघल ने कहा कि देना केवल धन का ही नहीं होता बल्कि हम अपने तन, मन व विचारों से समाज का भला कर सकते हैं। उन्होंने वैश्य समाज के मेधावी छात्रों को साइकिल, कंप्यूटर एवं स्कॉलरशिप देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर वैश्य समाज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र यश गर्ग, चेतन सिंघल, राधिका गोयल, इशू गोयल, गुंजन गोयल, उत्कर्ष बंसल, खुशी गोयल, अन्य गर्ग, वैभव गर्ग, वैष्णवी मित्तल, गोरी गर्ग, युक्ति, उन्नति गोयल, मैत्री बंसल, अभय गोयल, निहारिका गोयल व उज्जवल गर्ग समेत करीब 60 छात्रों को सम्मानित किया गया। इनके अलावा पीसीएस में नगर के यूपी टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता के पिता राजेश गुप्ता का भी अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम में दीपक राज सिंघल, राजकिशोर गुप्ता, श्याम कुमार अग्रवाल, अशोक गुप्ता, योगेंद्र गोयल व रेनू सिंघल ने भी विचार रखे। अध्यक्षता अशोक सिंघल तथा संचालन सुधीर गर्ग व राजकिशोर गुप्ता ने किया। वीणा गोयल, सीमा सिंघल, प्रिया अग्रवाल, ममता रस्तोगी, अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सुधीर गर्ग, विपिन गर्ग, डॉ विजेंद्र गोयल, अनिल कंसल, अरविंद गुप्ता, अमित गोयल, राजकुमार रस्तोगी, राधेश्याम गर्ग, संजय गर्ग व डॉ. सुधीर गुप्ता आदि रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments