देवबंद: समाजवादी पार्टी से लम्बे समय से जुड़े पालिका के पूर्व सभासद तौफीक अहमद जग्गी को समाजवादी पार्टी पिछडा वर्ग प्रकोष्ट में प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इसी उप्लक्ष में शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने मौहल्ला टाकान में फेसल नूर के निवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन कर तौफीक अहमद जग्गी को प्रशस्ति पत्र देकर एवं फूल मालाऐं पहनाकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर तौफीक अहमद जग्गी ने कहा कि जिस उम्मीद व विश्वास के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर में हर हाल में खरा उतरने का प्रयास करूंगा तथा पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार बडी मजबूती के साथ करूंगा। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता पूर्व सभासद अब्दुल कादिर खां, दानिश चौधरी एडवोकेट, शाहनवाज मलिक, मुमताज अहमद, सभासद डॉ० असलम अली, फैसल नूर, अय्यूब बैग ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अय्यूब बैग व संचालन फैसल नूर ने किया। इस मौके पर मोहम्मद इकराम अंसारी, सुलैमान फारूकी, चांद अंसारी, समीर नूर चौ० दानिश एडवोकेट, शाहनवाज मलिक, पूर्व सभासद जीशान नजमी, फैसल कुरैशी, सोनू कुरैशी आदि सम्मिलित हुए।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments