देवबंद: सहकारी गन्ना विकास समिति के डेलीगेट का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। 20 हजार 250 वोटरों में से 76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान उपरांत वोटों की गिनती शुरू की गई। देर शाम निर्वाचित हुए मतदाताओं का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
नूरपुर स्थित लाला पूरण चंद साहनी मैमोरियल इंटर कालेज में गुरुवार को सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह रहा। 48 गांवों में 95 डेलीगेट पद के लिए 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे और वोटरों के लिए मतदान स्थल पर 50 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर शाम चार बजे तक कभी धीमा तो कभी तेज मतदान हुआ। देवबंद समिति से जुड़े 1&7 गांवों के 20 हजार 250 मतदाताओं में से 15 हजार 492 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। चुनाव अधिकारी एसडीएम अंकुर वर्मा समय समय पर बूथों का निरीक्षण करते रहे। सीओ रविकांत पाराशर व कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार सुरक्षा की कमान संभाले रहे। मतदान स्थल पर व्यापक पुलिस बल तैनात नजर आया। मतदान के बाद मतगणना आरंभ हुई तो डेलीगेट पद के प्रत्याशियों की सांसें तेज हो गई। धीरे धीरे गांव दर गांव चुनावी नतीजे घोषित किए गए और देर शाम सभी नतीजे सामने आए।
257 डेलीगेट वाली देवबंद समिति में डेलीगेट पद के 749 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसमें से जांच में 117 पर्चे निरस्त होने के बाद 571 नामांकन वैध पाए गए थे। गांव मेघराजपुर, रणसुरा व अलीपुर में किसी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा था, जिसके बाद 254 गांव बचे थे। इनमें से 159 निर्विरोध डेलीगेट चुने जाने के बाद केवल 95 डेलीगेट के लिए चुनाव हो पाया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments