मकानों व दुकानों के टैक्स में वृद्धि पर सभासदों ने जताया विरोध, सीएम को पत्र भेजकर कर आदेश वापस लेने की मांग।

देवबंद: मकानों व दुकानों के टैक्स में वृद्धि के नए शासनादेश का सभासदों ने विरोध किया है। सभासदों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर करों में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की है।
बुधवार को सभासदों का प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने एसडीएम की गैरमौजूदगी में उनके स्टेनो को ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में सभासदों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में मकान व दुकान के बारे में कर निर्धारण-24 जारी किया है। इस नए शासनादेश में कर की दरों को पहले के मुकाबले कई गुणा बढ़ा दिया गया है। इसे अदा करने में अधिकांश आमजन असमर्थ रहेंगे। इसलिए टैक्स में की गई अत्याधिक बढ़ोतरी को जनहित में वापस लिया जाए। ज्ञापन में सरकार से शासनादेश पर पुनर्विचार करने की मांग की गई। इस मौके पर सभासद शाहिद हसन, मोहम्मद औसाफ सिद्दीकी, वाजिद मलिक, वसीम मलिक, आरिफ सिद्दीकी, मोहम्मद आसिफ लियाकत समेत अन्य सभासद मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश