मारपीट की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर किया प्रदर्शन।

देवबंद: अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार को भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार रखा। अधिवक्ताओं ने सीओ कार्यालय पर पहुंच प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
तीन जुलाई को मुकदमे की फीस मांगने पर न्यायालय परिसर में अधिवक्ता इरशाद के साथ कई लोगों ने मारपीट की थी। बीच बचाव को आए कई अधिवक्ताओं के साथ भी मारपीट की गई थी। इस मामले में वकीलों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई थी। आरोपितों पर कठोर कार्रवाई नहीं होने से नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार को सीओ कार्यालय पर पहुंच प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि वकीलों के साथ मारपीट की घटना को पुलिस ने हल्के में लिया है। आरोपितों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने चेताया कि आरोपितों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा कि घटना के विरोध में मंगलवार को भी कार्य का बहिष्कार रखा जाएगा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने निंदा प्रस्ताव की कापी सीओ कार्यालय के बाहर चस्पा की। इस मौके पर नसीम अंसारी, ठाकुर सुरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, मोहम्मद मुरसलीन, आदित्य कुमार, अमित सिंघल, सुशील कुमार, शहजाद, बिजेंद्र, राजेंद्र, कर्मजीत आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश