देवबंद: बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल नागल से भुगतान दिलाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) से जुड़े किसानों ने तहसील परिसर में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा।
भाकियू के तहसील अध्यक्ष चौधरी पहल सिंह के नेतृत्व में धरने पर बैठे किसानों ने तहसीलदार पुष्पांकर देव को ज्ञापन सौंपा। इसमें किसानों ने बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल से भुगतान दिलाने, किसानों को बिल आदि में परेशान न किए जाने, क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़वा कर गोशाला में भिजवाए जाने, किसानों की खतौनी की नकल खाते नंबर के अनुसार एक दिए जाने, हर खसरे की नकल को अलग अलग देने की व्यवस्था खत्म करने, उड़द आदि का बीज ब्लाक द्वारा मिनी किट किसानों को पारदर्शिता के साथ वितरण किया जाने सहित अन्य मांगे की गई हैं। इसमें ब्लाक अध्यक्ष चौ. ललित, ईश्वर पाल सिंह, बबलू, नईम, नवीन, सुनील, संजय सिंह, फरमान, दीपक आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments