देवबंद: मारपीट मामले में अधिवक्ताओं में लगातार रोष बढ़ रहा है। मंगलवार को घटना के चौथे दिन भी अधिवक्ताओं ने हड़ताल रखी और कचहरी परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान वकीलों ने सांसद इमरान मसूद पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।
मुकदमा खत्म कराने को लेकर चार दिन पूर्व वादकारी और अधिवक्ताओं के बीच हुई मारपीट के मामले में आरोपियों पर कठोर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे। उन्होंने कचहरी परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने के बजाए केवल 151 में कार्रवाई करते हुए उन्हें छोड़ दिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार और ठा. सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि अधिवक्ता पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं, लेकिन अभी तक किसी भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी ने तो उनकी बात सुनी और न ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की। अधिवक्ता आदेश त्यागी ने सांसद इमरान मसूद पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। इस दौरान सतीश कुमार, देश दीपक त्यागी, राजवीर शर्मा, नसीम अंसारी, मो. इरशाद, नीरीज कुमार, रविंद्र पुंडीर सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments