देवबंद में भी 17 अगस्त को 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे चिकित्सक, केवल आपात सेवाएं खुलेंगी, पीएम को भेजा ज्ञापन।

देवबंद: कोलकाता में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की घटना के विरोध में इंडियन मैडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर चिकित्सक 17 अगस्त को 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी। वहीं, घटना के विरोध में शुक्रवार को आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग रखी।

आईएमए देवबंद के अध्यक्ष डा. अनुज गोयल के नेतृत्व में चिकित्सक उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम अंकुर वर्मा को ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि कोलकाता में हुए इस जघन्य अपराध ने राष्ट्र की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। चिकित्सकों ने घटना की त्वरित और गहन जांच कर मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग भी रखी। डा. अनुज गोयल ने बताया कि संगठन के आह्वान पर 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए चिकित्सीय सेवाएं बंद रहेंगी। केवल आपातकालीन सेवाएं ही प्रदान की जाएंगी। इस मौके पर संगठन महासचिव रविप्रकाश खोराना, डा. अरविंद गोयल, डा. लीना गोयल समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश