नई विद्युत लाइन को सडक़ किनारे से सीधे गांव में लाए जाने की मांग, भाकियू तोमर और फुलास अकबरपुर के लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।

देवबंद: भारतीय किसान यूनियन तोमर और फुलास अकबरपुर के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर गांव में बनाई जा रही नई विद्युत लाइन को सडक़ किनारे से सीधे गांव में लाए जाने की मांग की है।

किसान नेता हाजी अब्बास के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी मांग से सम्बंधित पत्र एसडीएम अंकुर वर्मा को सौंपा। पत्र में कहा गया है कि गांव फुलास अकबरपुर में नई विद्युत लाइन का निर्माण हो रहा है। जिसे गांव के ही एक परिवार के कहने पर प्रधान द्वारा जंगल में घुमाकर गांव में लाया जा रहा है जिससे विभाग का खर्चा भी बढ़ रहा है और पेड़ों की वजह से लाइन के बाधित होने का भी खतरा बढ़ रहा है। ज्ञापन में विद्युत लाइन को सीधे सडक़ पर बंधवाते हुए गांव लाए जाने की मांग की गई है।
इसी गांव से एक लिंक मार्ग गांव सापला बक्काल को जाता है। इस मार्ग की चौड़ाई को इसके आसपास के चकधारों ने तोड़कर अपने चकों में मिल लिया और रास्ते की चौड़ाई छोटी हो गई। इस रास्ते से स्कूली बच्चे और राहगीर गुजरते हैं। अब रास्ता बिल्कुल संकरा हो जाने के कारण आने जाने वाले राहगीरों स्कूली बच्चों को बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस लिंक मार्ग से अवैध कब्ज़े को हटाकर इसकी चौड़ाई को पहले के अनुसार कराया जाए।
ज्ञापन देने वालों में मरगूब, शराफत, साजिद, मुस्तकीम, अखलाक, नईम, सलमान, सलीम, अजीम, विकास, जाबिर, रिजवान, सुलेमान, शाबान, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश