ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षा के बल पर निकल रही हैं ऊर्जावान प्रतिभाएं: एसडीएम, गांव बचीटी स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक में धूमधाम के साथ मनाया गया स्थापना दिवस, मेधावी छात्र सम्मानित।

देवबंद: देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षा के बल पर ऊर्जावान प्रतिभाएं निकल देश का नाम रोशन कर रही है। शिक्षा ही उज्जवल भविष्य का एकमात्र रास्ता है। 
बुधवार को तहसील क्षेत्र के गांव बचीटी स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में आयोजित 16 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए एसडीएम अंकुर वर्मा ने कहा भारत प्राचीन संस्कृति का देश है। जिसके बल पर ही विश्व के अंदर भारत की अलग ही पहचान है। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को लेकर बढ़ती जागरूकता देश की तरक्की के लिए शुभ संकेत है। आज ग्रामीण क्षेत्र से निकली प्रतिभाएं देश के विकास में भागीदारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विद्यालय शिक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ बच्चों को देश की संस्कृति और सामाजिकता से भी जोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा अगर कोई भी युवा कामयाबी का सपना देख रहा है तो उसके लिए हौसला होना भी जरूरी है। इस दौरान एसडीएम ने कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं और छात्रों से भी वार्ता की और शिक्षा को लेकर टिप्स भी दिए और इन के बीच जाकर सेल्फी ली। एसडीएम देवबंद को अपने बीच पाकर स्कूली बच्चे बहुत ही खुश नजर आए।
वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप त्यागी और खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने कहा शिक्षा के बल पर ही कोई भी व्यक्ति झोपड़ी से महल का रास्ता तय कर सकता है। शिक्षा बहुत बड़ा हथियार है गरीबी हटाने का और समाज सेवा करने का। स्कूल के प्रबंधक प्रशांत त्यागी ने बताया स्थापना दिवस के अवसर पर गरीब 100 से अधिक मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया स्थापना दिवस के साथ-साथ विद्यालय का वार्षिक परिणाम भी घोषित किया गया। जिसमें सफल छात्रों को उपजिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान गुड्डू चौधरी, मास्टर शुभम त्यागी, सुदेश पाल चौधरी, अंकित लांबा, प्राची चौधरी, साक्षी त्यागी, मीनाक्षी त्यागी, छवि त्यागी, मनीषा बर्मन, अंजलि त्यागी, नीता सैनी, वंशिका त्यागी, वृंदा त्यागी आदि रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश