देवबंद: विश्व उपभोक्ता संगठन की मंडल प्रभारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शाजिया ज़ीनत नाज़ को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैनेडी हाल में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिकन ईगल्स ने दर्शनशास्त्र के मानद डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा। शाजिया नाज की इस उपलब्धि पर नगर के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी।
बता दें कि शाजिया नाज देवबंद की पूर्व पालिका अध्यक्ष जीनत नाज़ की बड़ी बेटी है, उनको यह उपाधि मिलने से जहां देवबंद वासियों में हर्ष की लहर है वही उनके परिवार के लोग भी बेहद खुश है
देवबंद के सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है। विश्व उपभोक्ता संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम, वर्ल्ड विदाउट हेट के डायरेक्टर मोहम्मद वसी, एंकर रूहीना इदरीसी, पाशा खान आदि ने भी उन्हें बधाई दी
उपाधि लेकर अलीगढ़ से लौट के बाद शाजिया नाज ने बताया उनको अमेरिकन ईगल्स की ओर से यह उपाधि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैनेडी हाल में मशहूर शायर डॉक्टर अना देहल्वी और अशरफ शरफानी ने मेडल के साथ डिग्री दी है।
समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।
0 Comments