देवबंद: दून हिल्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और दून हिल्स एकेडमी में शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना डिजिटल इंडिया के तहत मोबाइल फोन वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें में मुख्य अतिथि विपिन गर्ग चेयरमैन नगर पालिका देवबंद, अरुण गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष राणा सभासद, अजय जैन, वैभव अग्रवाल, सोनित कश्यप, विनय कुच्छल, के.पी. सिंह, कुलदीप कुमार शामिल हुआ।
इस कार्यक्रम में वैदिक गणित प्रतियोगिता भी शामिल थी, जिसमें दून हिल्स एकेडमी के छात्र अबाकस तेज गणना और दोहरी हस्तलेखन में प्रतियोगिता की। छात्रों ने अपनी गणनाओं और हस्तलेखन कौशल में प्रतियोगिता की और इस समर्थन में उन्हें बड़ी सराहना और प्रोत्साहन मिला।
प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर वर्ग मे ब्रह्मगुप्त टीम व श्रीधराचार्य टीम ने प्रथम, राधानाथ सिकदर टीम, राधानाथ सिकदर टीम ने द्वितीय एवं आर्यभट्ट व भास्कराचार्य टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समारोह में, डिजिटल इंडिया के तहत, अथितियों के द्वारा मोबाइल फोन का वितरण किया गया। साथ ही, आरिहंत जैन, ब्रेन बूस्टेबल के संस्थापक भी वैदिक गणित प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल थे।
कॉलेज के चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा ने कहा कि इस समारोह ने शिक्षा के क्षेत्र में नए और नवीनतम प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित किया और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम को आगे बढ़ाने का एक माध्यम साबित हुआ। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार और विकास को बढ़ावा देना था, जो समृद्ध भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। विद्यालय के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल डा. अंजली वर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फोन प्राप्त करने वाले स्रातक विद्यार्थियों के नाम डोली, किरण, रजत कुमार, शुमम, अब्दुल समद, निशा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments