सब इंस्पेक्टर सलीम अहमद कुरैशी का बीमारी के चलते इंतकाल, परिवार और पुलिस विभाग में दौड़ी शोक की लहर, डीआईजी ने जताया दुख।

देवबंद: जूनियर हाई स्कूल सांपला खत्री के प्रधानाध्यापक तौसीफ अहमद के छोटे भाई और यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर सलीम अहमद कुरेशी (51) का सोमवर को बीमारी के चलते नगर के एक निजी चिकित्सालय में इंतकाल हो गया, उनके इंतकाल की खबर से परिजनों और पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। ईशा की नमाज के बाद मोहल्ला लहसवाड़ा में उनकी नमाजे जनाजा अदा की गई, जिसके बाद मोहल्ले के कब्रिस्तान में उन्हें सुपूर्द खाक कर दिया गया, जनाजे में बड़ी संख्या में नगर के लोगों और पुलिस कर्मियों ने शिरकत की।

बताया जाता है कि सलीम अहमद कुरेशी पिछले कुछ समय से बीमार थे और उनका नगर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था जहां सोमवार को उनका निधन हो गया जिससे परिजनों में गम की लहर दौड़ गई, वहीं पुलिस विभाग में भी सलीम अहमद के अचानक इंतकाल पर शोक का माहोल है।

सहारनपुर से जनपद के कम्युनिकेशन सीओ सलीम अहमद के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे और डीआईजी सहारानपुर का शोक संदेश देते हुए उनके बच्चों के कंधे पर हाथ रखकर सांत्वना दी, पुलिस परिवार होने के नाते हर संभव मदद और हर समय आपके साथ रहने का वचन देकर सलामी दी। 

बता दें कि सलीम अहमद कुरेशी यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक थे और वह हाल में जनपद शामली में तैनात थे।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश