पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने की श्रद्धांजलि अर्पित।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर सहारनपुर में कांग्रेसियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों को याद किया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस कमेटी कार्यालय गुरुद्वारा रोड सहारनपुर में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ एक संगोष्ठी के रूप में मनाया गया 
       
संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र कपिल जी ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने देश को हमेशा उन्नति की ओर अग्रसर करते हुए देश को आगे बढ़ाने का काम किया.हम अपनी ओर से उन्हें शत-शत नमन करते हैं और उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर देश को आगे बढ़ाने का हम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी एक ऐसी शख्सियत थी जो कभी किसी से डरी नहीं हमेशा से गरीब किसान मजदूर के बारे में ही सोचती थी कि जो किसान गेहूं और धान को पैदा करता है वें हमेशा खुशहाल रहे जब हमारे देश के वैज्ञानिक पहली बार अंतरिक्ष में गए तो उनके पैनल में एक व्यक्ति राकेश शर्मा जी भी थे तो जब श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने उनसे बात की कि हमारा देश ऊपर से कैसा लगता है तो उन्होंने जवाब दिया सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा वो शख्सियत इंदिरा गांधी की थी परमाणु परीक्षण करके पूरे वर्ल्ड को उन्होंने एक संदेश दिया जिससे समूचे देश उनके खिलाफ भी हुए लेकिन संयुक्त राष्ट्र में जब बैठक हुई तो श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने सब की बातों को विराम देते हुए यह कहा कि यह परीक्षण हमने शांति के लिए किया है, तो ऐसी शख्सियत थी श्रीमती इंदिरा गांधी हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं।

संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के जन्म दिवस पर हमें यह प्रण करना चाहिए जो उनके अधूरे कार्य है उनका पूरा करेंगे और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक, घर-घर तक पहुंचाने का हम काम करेंगे। जिस प्रकार से श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया यह आम आदमी गरीब मजदूर किसान को देश के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर देश को सहयोग करने का काम कराया ऐसी पवित्र आत्मा को हम शत-शत नमन करते हैं अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्होंने कभी देश को तोड़ने का काम नहीं किया हमेशा से चाहे पंडित नेहरू जी हो लाल बहादुर शास्त्री जी या श्रीमती इंदिरा गांधी जी हो सभी ने हमेशा से देश को और आम आदमी को खुशहाल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया।

Post a Comment

0 Comments

देश