देवबंद: बंहेड़ा खास के ग्रामीण ने रणखंडी गांव के तीन लोगों पर बंधक बनाकर उससे लूटपाट करने और दो लाख 77 हजार रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली में दी तहरीर में बंहेड़ा खास गांव निवासी अजीम ने बताया कि वह नगर के एक व्यक्ति के साथ साझे में इंडेक्शन का व्यापार करता है। कुछ दिन पहले हुए हिसाब किताब के बाद उसके दो लाख 77 हजार रुपये साझीदार की तरफ निकले। अपने हिस्से के रुपये मांगने पर साझीदार ने उसे रणखंडी के युवक का नाम बताया और उससे पैसे लेने को कहा। गत 14 नवंबर को वह बाइक द्वारा गांव पहुंचा और उक्त युवक से रुपये मांगे। रुपये देने के बजाय उक्त युवक अपने दो साथियों के साथ जबरन उसे खेतों में ले गया और बंधक बनाते हुए उससे चाकू की नोक पर बाइक, पर्स, मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिए। इसके बाद आरोपित शराब के नशे में धुत हो गए, जिसका फायदा उठाकर वह वहां से भाग निकला। कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि मामला लूट का नहीं बल्कि आपसी लेनदेन का विवाद है। फिर भी गहनता से मामले की जांच की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments