देवबंद: गणेशपुर कॉलोनी की एक महिला ने संदिग्ध हालात में हरिद्वार-अहमदाबाद मेल ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस जांच कर रही है कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया।
रविवार की सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि रेलवे स्टेशन और भायला फाटक के बीच किसी महिला ने दिल्ली की ओर से आने वाली हरिद्वार-अहमदाबाद मेल ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। इस दौरान मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ से उसकी शिनाख्त कराई। जिसमें उसकी पहचान गणेशपुर कॉलोनी निवासी आदित्य कुमार की पत्नी ललिता देवी (30) के रुप में हुई। बताया गया है कि महिला रणखंडी की बधाई पट्टी निवासी थी जो कुछ समय पहले गणेशपुर कॉलोनी में आकर रहने लगी थी। खुदकुशी के पीछे क्या वजह रही, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments