देवबंद में डीएम और एसएसपी ने सुनी शिकायतें, बोले शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं।

देवबंद: खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी ने लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उनके समक्ष करीब 17 शिकायतें पहुंची। जिनके निस्तारण के लिए अधिनस्थों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

शनिवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसएसपी विपिन ताडा की उपस्थिति में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इनमें अधिकांश शिकायतें पुलिस और राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। जबकि चकबंदी, आपूर्ति विभाग और विद्युत निगम से संबंधित शिकायतें भी पहुंचे। लेकिन इसमें किसी का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। अधिकारियों ने अधिनस्थों को त्वरित शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम डॉ.दिनेश चंद्र ने कहा कि गुणवत्ता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण हो। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगा। इस दौरान एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसौदिया, बीडीओ आजम अली, तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप यादव, पालिका ईओ डॉ. धीरेंद्र राय समेत अधिकारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश