लखनऊ:(शिब्ली रामपुरी) उर्दू के प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा काफी वक्त बाद अपने घर लौटे तो उनसे आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय आजाद सिंह ने मुलाकात की दोनों में काफी देर तक बातचीत हुई इस दौरान मुनव्वर राणा ने शायरी की चंद लाइन भी आप नेता संजय सिंह को सुनाई जिस पर उन्होंने मुनव्वर राणा की खूब तारीफ की और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मुनव्वर राणा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी शायरी के लिए मशहूर हैं वह एक अलग अंदाज की शायरी करने के लिए जाने जाते हैं और मुशायरों में भी उनकी शायरी को काफी तारीफ मिलती है. काफी समय से अस्वस्थ चल रहे मुन्नवर राणा लंबी बीमारी के बाद घर वापस आये तो वहां लखनऊ में उनसे आप नेता की मुलाक़ात हुई। काबिले गौर हो कि मुनव्वर राणा एक ऐसे शायर हैं जो शायरी के अलावा अपने बेबाक बयानों की वजह से भी कई बार सुर्खियों में रहे हैं।
0 Comments