साहब...पुनीत का एक्सीडेंट नहीं हुआ उसकी हत्या हुई, दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के मामले में आया नया मोड़।

देवबंद: देवबंद-रुड़की मार्ग पर दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में युवक की मौत होने के मामले में नया मोड आ गया है। जहां परिजनों ने मौत को हादसा बताते हुए युवक का आनन में अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, मंगलवार को मृतक के दोस्तों ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी मौत को हत्या बताया और अधिकारियों से इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
मोहल्ला जनकपुरी निवासी पुनीत तायल की रविवार की रात्रि देवबंद-रुड़की मार्ग स्थित मानकी मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। साथ में उसके दो दोस्त भी थे, जो घायल हो गए थे। परिजनों ने किसी वाहन से एक्सीडेंट होने की बात कही और हरिद्वार के कनखल में ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि हादसे के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई। मंगलवार को मामले में उस समय सनसनी फैल गई। जब मृतक के दोस्त अजीत कश्यप, राकेश कश्यप, मोनू सिंघल, मनोज कुमार, मानव, चेतन शर्मा, बबलू अंसारी, शंकू वर्मा, प्रिंस, राहुल मित्तल, वासिद अंसारी आदि ने सीओ अशोक सिसौदिया को पत्र देकर पुनीत की मौत को हत्या बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने सीओ को बताया कि पुनित तायल को बाइक चलाना नहीं आती थी जबकि उसके साथ बाइक पर मौजूद युवको के मुताबिक बाइक पुनित चला रहा था और दुर्घटना में पुनित के सिर में गंभीर चोट लगी जबकि बाइक पर अन्य युवकों के कोई खास चोट नहीं है। वहीं दुर्घटना के समय चलाई जा रही बाइक में भी कोई डैमेज नहीं है। सीओ अशोक सिसौदिया का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश