बोर्ड बैठक में आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने और गृहकर एवं जलकर में वृद्धि का फैसला, आय-व्यय समेत नगर विकास से संबंधित समस्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुए पारित।

देवबंद: नगरपालिका परिषद बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में चार माह के आय-व्यय समेत नगर विकास से संबंधित समस्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई बोर्ड बैठक में माह जून से सितंबर तक का आय व्यय का विवरण सहमति से स्वीकार हुआ। आवासीय गृहकर जलकर पर 15 प्रतिशत और अनावासीय भवनों पर 25 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव पास हुआ। नगर में ठप पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दीपावली से पूर्व चालू कराए जाने, जलनिकासी के अंतर्गत शिक्षक नगर से शुगर मिल तक बहने वाले नाले के निर्माण और सफाईकर्मियों को ठंडी व गर्म वर्दी दिए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। सर्दियों के मौसम में शीतलहर से बचाव को नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था किए जाने और नगर के मुख्य चार स्थानों पर एलईडी लगवाए जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से स्वीकार हुआ। आवारा कुत्तों के बढ़ रहे आतंक को देखते हुए कुत्तों की नसबंदी कराए जाने, सफाई से संबंधित उपकरण खरीद, पालिका संबंधी योजनाओं के प्रचार प्रसार को विज्ञापन और कर निर्धारण समेत सभी प्रस्ताव पास हुए। 

बैठक में पालिका ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय व लिपिक मोहम्मद अकबर, सभासद मनोज सिंघल, अर्जुन सिंघल, अंकित राणा, रविंद्र चौधरी, कुलदीप सैनी, सुधा गांधी, महक चौहान, रविंद्र चौधरी, शाहिद हसन, रिहाना, मोहम्मद औसाफ, सैयद हारिस समेत 22 सभासद मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश