देवबंद: तलहेड़ी खुर्द के किसान खेतों के कच्चे रास्ते पर गंदे नाले का पानी बहने की वजह से परेशान हैं। किसानों ने बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान न होने पर रोष जताया है।
तलहेड़ी खुर्द के किसान चौधरी धर्म सिंह, अहसान, सुंदर पाल, अंकुर, शमशाद, नित्तरपाल, हिमांशु, मीनू, लीलावती और सुख देवी आदि का कहना है पिछले कई वर्षों से गांव के किसान अपने खेतों पर जाने के लिए मुश्किल का सामना कर रहे हैं। गांव की तरफ से खेतों को जाने वाला कच्चा रास्ता करीब से बह रहे नाले की वजह से काफी खराब हो चुका है। अधिक बहाव की वजह से नाले का गंदा पानी कच्चे रास्ते पर आने से यह और ज्यादा खराब हो गया है। जिससे खेतों पर आना जाना मुश्किल हो गया है। यही नहीं पानी के खेतों में घुसने के कारण फसलें भी खराब हो जाती हैं। कहा कि बार-बार शिकायत के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। जिसके चलते उन्हें आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
0 Comments