राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने ग्रामीणों को वितरित किए "आयुष्मान कार्ड", प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरडी में भी गरीब परिवारों को दिए आयुष्मान कार्ड।

देवबंद: देवबंद के निकटवर्ती ग्राम सुल्तानपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने ग्रामीणों को "आयुष्मान कार्ड" वितरित किए।
इस अवसर पर राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि "आयुष्मान कार्ड" केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है।जिसके प्रति सरकार वचनबद्ध है वह प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इसका लाभ देगी। उन्होंने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि प्रत्येक पात्र ग्रामवासी गांव में लगने वाले कैम्प में अधिक से अधिक कार्ड बनवाएं और लाभ उठाएं।
आयुष्मान कार्ड के वितरण के पश्चात राज्यमंत्री ने विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक व बीएलओ ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी से मतों के सम्बंध मे पूर्ण जानकारी लीं। विद्यालय पंजिकाओं सहित विद्यालय मे आयोजित होने वाली दैनिक व साप्ताहिक गति विधियों की सचित्र फ़ाइल का अवलोकन किया।
कार्ड वितरण कैम्प में ब्लॉक प्रमुख विजय त्यागी, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज रोड, मंडल अध्यक्ष सोनित कश्यप, ग्राम प्रधान सुल्तानपुर अनिल कुमार, ग्राम प्रधान बास्तम कुलदीप कुमार, कुलदीप त्यागी, डॉ मुनेश शर्मा, सोनू त्यागी, मनोज त्यागी,रिचा शर्मा, राहुल, उपेंद्र गुर्जर और परविन्दर गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उधर, प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरडी भी शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुवँर बृजेश सिह राज्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग ने गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री कार्ड वितरित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जरुरतमंद एवं गरीब मजदूर तबके के परिवारों आयुष्मान कार्ड का लाभ देकर सराहनीय कार्य किया गया है। 
इस कार्ड से पात्र परिवार पांच लाख रुपये तक का फ्री उपचार करा सकतें है। कार्यक्रम के संयोजक जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ डां. सुखपाल सिंह व अधीक्षक डॉ० अजय कुमार त्यागी के आलावा नगर पालिका चैयरमैन विपिन गर्ग, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी और अन्य भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर 250 कार्डो का वितरण करया गया। सामु स्वा०केन्द्र की ओर से पूनम त्यागी, अशोक वर्मा, मुनेश त्यागी, मोतीलाल, व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश