डाइट पटनी के प्राचार्य ने किया प्रमुख इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद का भ्रमण, मोहतमिम और नायब मोहतमिम से हुई मुलाकात, शिक्षकों ने किया सम्मानित।

देवबंद: डाइट पटनी (सहारनपुर) के प्राचार्य शफ़ीक़ मोहम्मद सिद्दीक़ी ने विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल क़ासिम बनारसी, नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल ख़ालिक़ मद्रासी से दफ्तर अहतमाम मे विशेष भेंट की।
इस बाद प्राचार्य ने दारुल उलूम की लायब्रेरी, दारुल हदीस, शैख़ उल हिन्द लायब्रेरी, मस्जिद रशीद, कम्प्यूटर व इंटरनेट और कक्षा-कक्षों मे चल रही शिक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "दारुल उलूम देवबन्द निःशुल्क आवासीय शिक्षा के क्षेत्र मे देश की अदभुत धरोहर है। यहाँ शिक्षा के साथ-साथ रूहानी सकून भी है"।
देवबन्द आगमन पर प्राचार्य महोदय को अध्यापक समाज की ओर से शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर कमाल, नजम अहमद सिद्दीक़ी, ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी, शाह फैसल मसूदी और सय्यद वजाहत शाह उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आजाद।

Post a Comment

0 Comments

देश