देवबंद: मिरगपुर गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। इसमें जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्रामवासियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। साथ ही अमृत कलश में मिट्टी व चावल एकत्र किए गए।
गांव मिरगपुर के सचिवालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में डीएम डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद को जन-जन के हृदय में स्थापित करने तथा वीरता के चिरंतन भाव का पुनर्जागरण कराने की भावभूमि को समेटे हुए एक परिकल्पना है। बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और उनका लाभ पात्रों तक पहुंचाने को निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, एसडीएम अंकुर वर्मा, जिला पंचायतराज अधिकारी आलोक शर्मा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments