युवा नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा श्री कृष्ण शोभायात्रा में शामिल झांकियों, अखाड़ों और बैंड बाजों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित।

देवबंद: युवा नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नगर में ठाकुरद्वारा मंदिर कमेटी के तत्वाधान में निकाली गई श्री कृष्ण रथ यात्रा में शामिल झांकियों, अखाड़ों एवं बैंड बाजों को पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस में मुख्य अतिथि के रुप में बिजनौर जिले के मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ गुप्ता शामिल हुए।

नगर के मुख्य बाज़ार में स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर के सम्मुख आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री कुंवर बृजेश सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार गर्ग शामिल हुए।
इस अवसर पर एसडीएम अंकुर वर्मा और क्षेत्राधिकारी पुलिस जितेन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचकर युवा नगर उद्योग व्यापार मंडल के कार्यों की सराहना की, इस दौरान मंडल द्वारा उक्त अधिकारियों को मंच से सम्मानित किया गया। यात्रा से अतिरिक्त भी नगर के गणमान्य व्यक्तियों को मंच से सम्मानित किया गया।
युवा नगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक मनोज सिंघल, राजेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष पंकज गंभीर ,पीयूष गोयल, पुनीत गोयल, अंकित जैन, निखिल गुप्ता, अतुल सिंघल, बलजिंदर सिंह, वैभव जैन, शुभम जैन, अमन भसीन, संयम जैन, अमित चौधरी एवं नगर उद्योग व्यापार मंडल से अंकित जैन, विनीत जैन ,पुनीत बंसल आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सुचारू रूप देने में सहयोग किया।
महामंत्री रोहित अग्रवाल ने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा समय समय पर व्यापारियों को प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम किए जाते रहेंगे। अध्यक्ष वरुण कुमार गर्ग ने सभी आगंतुकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश