सिविल जज बनीं गुलअफशां चौधरी को बधाई देने वालों का लगा तांता, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के सचिव मौलाना डा. अब्दुल मालिक मुगीसी ने गुलअफशां के घर पहुंच दी मुबारकबाद।

देवबंद: सिविल जज जूनियर डिवीजन बनीं देवबंद की होनहार बेटी गुलअफशां पर बधाइयां न्यौछावर हैं। आल इंडिया मिल्ली काउंसिल दीनी तालीमी विभाग के सचिव मौलाना डा. अब्दुल मालिक मुगीसी ने देवबंद पहुंच परिवार को मुबारकबाद पेश की।

गुरुवार को नगर के मोहल्ला गुज्जरवाड़ा स्थित आवास पर पहुंचे मौलाना डा. अब्दुल मलिक मुगीसी ने गुलअफशां चौधरी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीसीएस जे परीक्षा पास कर सिविल जज बनने पर गुलअफशां के परिवार को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि यह बेटी ने लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया, यह उसी का परिणाम है कि आज परिवार अपनी बेटी के नाम से पहचाना जा रहा है। कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि गुलअफशां जहां पर भी पद संभालेगी, पूरी ईमानदारी के साथ अपने फर्ज को अंजाम देंगी। साथ ही कौम व मिल्लत के हितों के लिए भी लड़ेगी। इस दौरान हाजी महबूब, हाफिज मसरूफ रहमती, हाफिज इब्राहिम आदि मौजूद रहे।

बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सिविल जज की परीक्षा का रिज़ल्ट ज़ारी किया था जिसमें देवबंद की बेटी गुलअफशां ने कामयाबी हासिल की है। पिता के सपने को पूरा करने के लिए बेटी ने दिन रात मेहनत की थी लेकिन आज इस खुशी में पिता शामिल नहीं हैं, क्योंकि बीते दिनों ही उनका अचानक निधन हो गया था।
इनके पिता देवबंद नगर पालिका के सभासद रह चुके हैं, करीब एक साल पहले अम्मी इमराना व पापा चौधरी मुरसलीन का इंतकाल हो गया था। सिविल जज बनी गुलफसा का छोटा भाई नदीम नगर पालिका परिषद देवबंद का मौजूदा सभासद हैं व छोटी बहन अरीबा लखनऊ में आईएएस की तैयारी कर रही हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश