अधिकारियों ने किया हेल्थ सेंटर का निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर सीएचओ को किया सम्मानित।

देवबंद: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को देवबंद ब्लाक के लखनौती हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए सीएचओ को सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने लखनौती हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवाओं की उपलब्धता समेत 22 बिंदुओं की जांच की। निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गईं। इसके बाद अधिकारियों ने सीएचओ एवं संगीनियों को परिवार कल्याण पखवाड़ा और संचारी अभियान से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उनमें भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने लखनौती सेंटर की सीएचओ दिव्या भारती को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। निरीक्षण में एडी हेल्थ डा. ज्योत्सना वत्स, संयुक्त निदेशक डा. निमेष चावला, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक रणजीत कुमार, जिला सामुदायिक प्रक्रिम प्रबंधक बृजेश कुमार और ब्लाक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक मोतीलाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश