शिक्षक ने छात्र को दी दाढ़ी कटवा कर कॉलेज आने की हिदायत, परिजनों में रोष, जमीअत उलमा-ए-हिंद के प्रतिनिधिमंडल की प्रधानाचार्य से मुलाकात करके कार्रवाई की मांग।

सहारनपुर: सहारनपुर के रामपुर मनिहारान से बेहद चौंकाने  वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने छात्र को दाढ़ी कटवाकर कक्षा में आने को कहा है। घटना के बाद से छात्र कॉलेज नहीं जा रहा है, जिसको लेकर जमीअत उलमा ए हिंद ने रोष जताया, परिजनों में भी इसको लेकर नाराजगी है। इस संबंध में जमीअत उलमा हिंद के एक प्रतिनिधिमंडल ने मौलाना शमशीर कासमी के नेतृत्व में कॉलेज प्रिंसिपल से मुलाकात करके कार्रवाई की मांग की।

रामपुर मनिहारान में स्थित गोचर कृषि इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के छात्र काजिम पुत्र समरयाब ने बताया कि व कॉलेज में कक्षा 10 के सेक्शन डी का छात्र है। आरोप है कि बीते 24 जुलाई को जब काज़िम क्लास में पढ़ाई कर रहा था। तभी उसे साइंस पढ़ा रहे एक टीचर ने बुलाकर क्लास में दाढ़ी कटवाकर आने की बात कही। छात्र के अनुसार शिक्षक ने उसे दाढ़ी ना रखने व कटवाकर ही क्लास में आने को कई बार कहा। 
पीड़ित छात्र का कहना है कि वह दाढ़ी नहीं कटवाएगा। घटना के बाद से दुखी छात्र स्कूल भी नहीं जा रहा है। परिजनों द्वारा स्कूल न जाने का कारण पूछने पर छात्र ने शिक्षक द्वारा कही बात उन्हें बताई। छात्र के पिता समरयाब ने जमीयत उलेमा ए हिन्द को मामले की सूचना दी।
इस घटना पर जमीयत उलेमा ए हिन्द के कार्यकारिणी सदस्य मौलाना शमशीर कासमी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक गुरु (शिक्षक) को इस तरह का भेदभाव पूर्ण व्यवहार शोभा नही देता। उन्होंने पूरी घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए इस मामले का संज्ञान लिया है। बुधवार को जमीअत उलमा ए हिंद के एक प्रतिनिधिमंडल ने मौलाना शमशीर कासमी के नेतृत्व में कॉलेज पहुंचकर प्रधानाचार्य से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में प्रधानाचार्य राजबीर सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। आज ही उनके संज्ञान में यह मामला आया है। कॉलेज शिक्षा का मंदिर है। यहां सभी छात्र एक समान है। किसी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने मामले की जांच कराकर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।कॉलेज के प्रबंधक चौधरी देवराज ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। कॉलेज में छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जाती है। यहां धर्म जाति कोई मायने नही रखती।इस विषय मे दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रतिनिधिमंडल में मौलाना अरशद, कारी शौकीन, मौलाना सोबान, मौलाना उमेर, कारी मुकर्रम, कारी सालिक, कारी समरयाब, फिरोज मुखिया, डॉक्टर समरयाब मौलाना इफ्तिखार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश