देवबंद: ठा. फूल सिंह मैमोरियल इंटर कालेज रणखंडी में 83 यूपी बटालियन के तत्वावधान में चल रहे एनसीसी शिविर में पांचवें दिन कैडेट्स को सैन्य शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।
सोमवार को कैडेट्स ने मैप रीडिंग, लेईंग पोजीशन एंड होल्डिंग आदि का प्रशिक्षण लिया। कैप्टन सुभाष चंद ने पीआई स्टाफ की मदद से कैडेट्स को समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। सेवानिवृत कर्नल राजीव रावत भायला ने कैडेट्स को सेना में कैरियर बनाने संबंधी टिप्स दिए। कैप्टन गया प्रसाद ने कैडेट्स को नेतृत्व विकसित करने के तरीके बताए। डा. गौरव बालियान, लेफ्टिनेंट कर्नल दुर्गेश राज मोहन, मेजर सरदूल सिंह व लोक प्रसाद गुरंग आदि अधिकारियों ने शिविरार्थियों को सेना में भर्ती होने के लिए जरूरी जानकारी दी। एनसीसी शिविरार्थियों ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस दौरान महकार सिंह, एसके वर्मा, तरसेम, सतीश धीमान, मनीष त्रिपाठी, गौरव, अमर त्यागी, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments