घरेलू गैस सिलेंडर में घटतौली की शिकायत पर एजेंसियों के गोदामों पर पहुंची जांच टीम, सप्लाई कर्मचारियों की भी चेकिंग।

देवबंद: घेरलू गैस सिलेंडर में घटतौली की शिकायत पर विभाग की टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने गैस एजेंसियों के गुदामों और और सप्लाई कर्मचारियों की अनियमितताओं के संबंध में जांच की, हालांकि इस दौरान टीम को कोई खास कमी नहीं मिली लेकिन गैस एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि वह ग्राहकों तक पूरा गैस पहुंचाने को सुनिश्चित बनाएं।
शुक्रवार को विधिक माप विज्ञान की निरीक्षण टीम ने नगर की गैस एजेंसियों के गोदामों पर पहुंचकर घटतौली शिकायत पर  गैस एजेन्सी गोदामो और उनके हॉकरों (वेंडर) की अनियमितता की सघन जांच की। हालांकि मौके पर कोई भी अनियमतिता एवम् घटतौली नहीं पायी गयी। लेकिन एजेंसियों और सप्लाई कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को पूरी गैस देने को सुनिश्चित बनाए जाने के निर्देश दिए और कहा कि उपभोक्ता अपने सामने सिलेंडर की तौल कराएं और वजन कम हो तो उसकी तत्काल जानकारी विभाग को दें ताकि कार्रवाई की जा सके
निरीक्षण टीम में वरिष्ठ निरीक्षक नन्हेलाल देवबंद/गंगोह, निरीक्षक शैलजा राय खतौली और अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
वहीं 

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश