देवबंद: बरसात से पालिका प्रशासन ने नगर स्थित नालों की सफाई के लिए कारवाई आरंभ कर दी है। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष लावलश्कर के साथ नगर स्थित नालो की साफ-सफाई का निरीक्षण करने निकले तो इस दौरान लोगों ने बरसात में होने वाले जलभराव की समस्याओं से अवगत कराया।
पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग के नेतृत्व में पालिका सभासदो और पालिका की साफ-सफाई की टीम शुक्रवार को मोहल्ला बड़जियाउल्हक पहुंची। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने नालो की तली तक साफ-सफाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि जब नालो की सफाई से क्षेत्रवासी संतुष्ट नहीं हो जाएं नालो की सफाई नहीं मानी जाएगी। मौके पर मौजूद सभासदो और क्षेत्रवासियों ने बताया कि नालो की सफाई को खानापूर्ति कर दिए जाने से बरासत के दिनों में नालो का गंदा पानी सड़कों पर ही नहीं भरता बल्कि लोगों के घरों में घुस जाता है। जिससे संक्रमित रोगों का भय बना रहता है। वही पालिकाध्यक्ष ने खुले पड़े मैनहाल को लेकर भी नाराजगी जताई और फौरी तौर पर उन्हें बंद करने का आदेश दिया।
पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार और अजय बिरला को क्षेत्र के सभी नालो की गुणवत्ता के आधार पर सफाई के निर्देश दिए। साथी खुले मैनहोल और नालों पर जाल लगाने का आदेश दिया ताकि बरसात में किसी तरह का कोई हादसा पेश न आए।
इस दौरान सभासद मो. इकबाल, राशिद एड., विकास त्यागी सहित क्षेत्रवासी और पालिका टीम मौजूद रही।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments